अलीगढ़: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. मलखान सिंह सरकारी अस्पताल में कूड़े के ढेर में एक बीमार वृद्ध पड़ा मिला. बीमार वृद्ध को मानव उपकार संस्था ने कूड़े के ढेर से निकालकर वार्ड में भर्ती कराया. साथ ही संस्था की टीम ने सीएमएस को मामले से अवगत कराया.
अलीगढ़: जिला अस्पताल में कूड़े के ढेर में मिला वृद्ध मरीज, DM ने दिए जांच के आदेश - अलीगढ़ में कूड़े के ढेर में मिला वृद्ध मरीज
यूपी के अलीगढ़ में जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कूडे़ के ढ़ेर में एक 75 वर्षीय वृद्ध मरीज पड़ा मिला. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर सीडीओ को जांच सौंपी है.
सामने आई जिला अस्पताल की लापरवाही
बता दें कि जिले में कूड़े के ढेर में पढ़े वृद्ध मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वृद्ध का नाम अतर सिंह है और वह डिबाई का रहने वाला है. जिला अस्पताल में कूड़े के ढेर में पड़े मरीज की सुध लेने वाला कोई नहीं था. मानव उपकार संस्था ने कूड़े में पड़े मरीज को चाय पिलाई और भोजन भी कराया. इसके साथ ही उसे सरकारी अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट कराया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने इस घटना को संज्ञान में लिया है और इस पूरे प्रकरण की जांच करने का आदेश सीडीओ अनुनय झा को दिया है.