उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अनुपस्थित कर्मचारियों का काटा जाए वेतन: डीएम

यूपी के बरेली जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जिलाधिकारी नीतीश कुमार और सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों का जिलाधिकारी ने वेतन काटने का आदेश दिया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अनुपस्थित कर्मचारियों का काटा जाए वेतन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अनुपस्थित कर्मचारियों का काटा जाए वेतन

By

Published : May 16, 2021, 7:47 AM IST

बरेली:जिले के मीरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार और सीएमओ सुधीर गर्ग ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया. उनके पहुंचते ही अस्पताल कर्मचारियों में हडकम्प मच गया. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज को कोविड हॉस्पिटल बनाने और ऑक्सीजन प्लांट लगवाने हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. साथ ही वार्ड में बिस्तरों की व्यवस्था ,औषधि भंडार कक्ष, टीकाकरण आदि का भी निरीक्षण किया, जो ठीक पाई गयी.

डीएम ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने का दिया निर्देश

अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर जिलाधिकारी नाराज हो गए और उसके बाद उन्होंने चिकित्सा कार्य में लगे डाक्टरों और संविदाकर्मियों के उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया, जिसमें कई कर्मी रजिस्टर में अनुपस्थित पाए गए. रजिस्टर में उनके अवकाश पर होने या ‌कहीं दूसरे चिकित्सालय में तैनाती होने का विवरण दर्ज होना नहीं पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त की और कई कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज कर वेतन काटने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details