उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली सेंट्रल जेल में DM और SSP ने मारा छापा, कई आपत्तिजनक चीजें बरामद - उत्तर प्रदेश समाचार

बरेली सेंट्रल जेल में बुधवार को डीएम और एसएसपी ने छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुईं.

बरेली सेंट्रल जेल.

By

Published : Aug 14, 2019, 3:25 PM IST

बरेली:सेंट्रल जेल में बुधवार को डीएम और एसएसपी छापेमारी करने पहुंचे. इस दौरान जेल महकमे में हड़कंप मच गया. डीएम और एसएसपी ने तीन घंटे तक सभी बैरकों को खंगाला. छापेमारी के दौरान चाकू, लाइटर और ताश बरामद हुए.

जानकारी देते एसएसपी मुनिराज.

जेल में बंद है माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव
छापेमारी की ये तस्वीरें बरेली सेंट्रल जेल की हैं. इसी जेल में माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव और रामपुर सीआरपीएफ कांड के आरोपी भी बंद हैं. बुधवार सुबह डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज, दो एडीएम, चार एसडीएम, दो एडिसनल एसपी, तीन कंपनी पीएसी, तीन सीओ, छह एसएचओ के साथ सेंट्रल जेल में छापेमारी करने पहुंचे.

पढ़ें- मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

जेल महकमे में मचा हड़कंप
इतने बड़े लाव-लश्कर के साथ जेल पहुंचे डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज को देखकर जेल महकमे में हड़कंप मच गया. करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी में एसएसपी और डीएम ने सभी बैरकों को खंगाला. छापेमारी के बाद एसएसपी मुनिराज ने बताया कि जेल से चाकू, लाइटर और ताश बरामद हुए हैं. छापेमारी की जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details