उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, हत्या की आशंका - यूपी न्यूज

बरेली में एक 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव के पास पड़े पर्स ने इंटर, हाईस्कूल की मार्कशीट, आधार कार्ड मिलने से बीना गंगवार पुत्री इंद्रपाल गंगवार ग्राम भैसोड़ी शरीफ थाना मिलक रामपुर की पहचान की.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.

By

Published : Sep 18, 2020, 12:54 AM IST

बरेली: मीरगंज नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 379 के पास अप लाइन पर एक 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्टेशन मास्टर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मीरगंज थाना प्रभारी विजय कुमार व थाना पुलिस पहुंची.

पुलिस ने शव के पास पड़े पर्स ने इंटर, हाईस्कूल की मार्कशीट, आधार कार्ड मिलने से बीना गंगवार पुत्री इंद्रपाल गंगवार ग्राम भैसोड़ी शरीफ थाना मिलक रामपुर की पहचान की. यह गांव चुरईदलपतपुर में अपने मामा के घर रहकर एमए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी.

मृतका के मामा लक्ष्मी नारायण ने बताया कि शाम 5 बजे के करीब घर से क्लीनिक पर नौकरी की तलाश में निकली थी. काफी देर से हम फोन कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठा. उसके बाद सूचना मिली थी बीना की डेडबॉडी रेलवे लाइन पर पड़ी है.

मृतका के मामा ने कहा कि मौके पर बीना की डेड बॉडी देखकर ट्रेन हादसा नहीं लग रहा था. किसी ने हत्या करके शव को रेलवे लाइन पर डाला होगा. पुलिस ने युवती के पास से मिले मोबाइल को कब्जे में ले लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details