उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: असम से निकली मेगा साइकिल रैली ने दिया सफाई का संदेश - बरेली समाचार

उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का कारवां सड़क पर निकला. असम से शुरू यह कारवां मेगा रैली के रूप में बरेली शहर पहुंची. इस रैली का उद्देश्य देश में स्वच्छता और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

मेगा साइकिल रैली ने दिया सफाई का संदेश.

By

Published : Sep 17, 2019, 11:22 PM IST

बरेली:स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है. राष्ट्र को इस बात का संदेश देने और जन चेतना जगाने के उद्देश्य से मंगलवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का कारवां सड़क पर निकला. असम से शुरू हुई मेगा रैली बरेली शहर पहुंची. इन कैडेट्स ने शहर में घूम-घूमकर आमजन में सफाई के प्रति जागरूकता जगाया.

मेगा साइकिल रैली ने दिया सफाई का संदेश.

असम से निकले देश भ्रमण को
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर डिफेंस मंत्रालय मेगा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर रहा है. इसके प्रति जन सहभागिता बढ़ाने के लिए असम से एनसीसी कैडेट्स की रिले साइकिल रैली भारत भ्रमण पर निकली है.

शाहजहांपुर से बरेली पहुंची
25 उत्तर प्रदेश एनसीसी सोमवार देर शाम को शाहजहांपुर से बरेली पहुंची. 48 कैडेट्स की यह रैली आठवीं बालिका वाहिनी पहुंची. आठवीं वाहिनी की प्रशिक्षण अधिकारी मेजर श्वेता सिंह को स्वच्छता की प्रतीक मशाल सौंपी गई.

पढ़ें-प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार सीतापुर पहुंचीं स्वाति सिंह

सफाई लोगों का नैतिक कर्त्तव्य
प्रशिक्षण अधिकारी मेजर श्वेता सिंह ने बताया कि देश में स्वच्छता की अलख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगाई है. जो सभी देशवासियों को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का नैतिक कर्त्तव्य बनता है कि अपने चारों ओर सफाई का विशेष ध्यान रखें.

पढ़ें-बरेली: पुलिस की लापरवाही और ग्रामीणों के तानों ने ली युवती की जान

लेफ्टिनेंट वंदना शर्मा ने जताया हर्ष
एनसीसी कैडेट कोर की लेफ्टिनेंट और बरेली कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा ने बताया कि यह बहुत ही हर्ष की बात है कि बरेली के एनसीसी कैडेट्स सफाई का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह रैली देश की राजधानी नई दिल्ली में जाकर समाप्त होगी. 24 कैडेट्स के दो दल इस रैली में शामिल हैं.

लेफ्टिनेंट बीनम सक्सेना ने बताई महत्वपूर्ण बात
एनसीसी की लेफ्टिनेंट बीनम सक्सेना ने इस मौके पर बताया कि इस रैली में रूरल के भी कैडेट्स शामिल हैं. यह सभी कैडेट्स अगर अपने घर के सभी सदस्यों को सफाई के बारे में बताएं और उन्हें जागरूक कर पाएं, तब जाकर यह साइकिल रैली कारगर सिद्ध होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details