बरेली: जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद बाजारों में ईद की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बाजारों में दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. वहीं बाजारों में पुलिस भी नदारद दिखी.
बरेली: ईद की खरीदारी के लिए बाजारों में लगी भीड़, दुकानदारों पर एफआईआर
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार को ईद के त्योहार को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. वहीं जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने दुकान मालिक के खिलाफ कोविड-19 महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.
ईद को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़
बाजारों का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी, एसएसपी, कमिश्नर और डीआईजी निकले. जनपद की मशहूर दीनानाथ की लस्सी की दुकान पर लोग लस्सी पीते पाए गए. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने दुकान मालिक के खिलाफ कोविड-19 महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. वहीं डीआईजी ने दुकानदारों से कहा कि वो गोले बनाएं और मास्क पहनें. कमिश्नर ने भी लोगों से अपील की है कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें.