बरेली:शहर के एक निजी हॉस्पिटल में ढाई साल के बच्चे के जीभ के ऑपरेशन की जगह प्राइवेट पार्ट (खतना) ऑपरेशन करने का मामला सामने आया था. इस मामले में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बरेली के सीएमओ को एक टीम बनाकर जांच कराने के आदेश दिया था. सोमवार को बरेली सीएमओ ने हॉस्पिटल का लाइसेंस अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया. इस कार्रवाई के बाद हॉस्पिटल में ओपीडी बंद रहेगी. साथ ही किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही जांच के पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बारादरी थाना क्षेत्र के एमए. खान हॉस्पिटल के डॉक्टर पर ढाई साल के मासूम बच्चे के पिता ने जीभ के ऑपरेशन की जगह खतना करने का शुक्रवार को आरोप लगाया था. हिंदू बच्चे का मुस्लिम हॉस्पिटल में खतना के आरोप के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की करने लगे थे. वहीं, डिप्टी सीएम ने इस मामला का संज्ञान लेते हुए शनिवार को ही बरेली के सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ सहित डॉक्टरों की एक टीम बनाकर पूरे प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए. इस मामले में 4 सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी. जिसके बाद 4 सदस्यीय टीम ने हॉस्पिटल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ के बयान दर्ज किए. साथ ही बच्चे के पिता का भी बयान दर्ज किया गया. शिकायत सही पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.