बरेली: मीरगंज थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल और होमगार्ड ने धोखाधड़ी के आरोपी को जेल ले जाते वक्त रास्ते में गोलगप्पे खिलाए. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो की जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार देर रात हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं, होमगार्ड के खिलाफ जिला कमांडेंट को पत्र लिखा.
मीरगंज थाना क्षेत्र में किसानों से धोखाधड़ी कर ठगी करने के आरोपी गजेंद्र सिंह को गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर मीरगंज पुलिस के हवाले किया था. यहां से गुरुवार को मीरगंज थाने की पुलिस ने लिखापढ़ी कर आरोपी गजेंद्र को अदालत में पेश करने के लिए भेजा. हेड कॉन्स्टेबल श्योवीर और होमगार्ड सुखलाल को अदालत में आरोपी गजेंद्र को पेश करना था. बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल सारे नियम कायदे ताक पर रखकर आरोपी गजेंद्र को उसकी लग्जरी कार से कोर्ट लेकर गया. कोर्ट से आरोपी को जेल ले जाते समय रास्ते में गोलगप्पे खिलाए. इसका किसी ने वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.