उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पंजाब से आ रही सवारियों से भरी बस हाईजैक, फिर जानिये क्या हुआ

यूपी के बरेली के हाफिजगंज में कुछ लोगों ने पंजाब के लुधियाना से बहराइच जा रही मुसाफिरों से भरी बस को हाईजैक कर लिया. वहीं ड्राइवर और कंडक्टर को पीटकर रास्ते में उतार दिया.

etv bharat
पंजाब से आ रही 90 सवारियों से भरी बस हाईजैक.

By

Published : Oct 20, 2020, 10:17 PM IST

बरेली: जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब पंजाब के लुधियाना से बहराइच जा रही यात्रियों से भरी बस को कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया. बदमाशों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पीटकर रास्ते में उतार दिया. ड्राइवर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी बस छोड़कर भाग गए.

रविवार रात को डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि बरेली के हाफिजगंज में कुछ लोगों ने पंजाब के लुधियाना से बहराइच जा रही 90 मुसाफिरों से भरी बस को हाईजैक कर लिया है. साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर को पीटकर रास्ते में उतार दिया है. सूचना मिलते ही रिठौरा पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी बस छोड़कर भाग गए. 90 यात्रियों से भरी यह एक निजी ट्रैवल कंपनी की बस थी, जो अनाधिकृत तरीके से हफ्ते में 2 दिन लुधियाना से बहराइच के बीच चलती थी.

पुलिस की पूछताछ में मालूम हुआ कि इस बस का अवैध तरीके से संचालन होता था, जिसे हाईजैक करने वाले दूसरी बसों के मालिक के लोग थे. एक निजी ट्रैवल कंपनी की बस अनाधिकृत रूप से हफ्ते में 2 दिन लुधियाना से बहराइच के बीच चलती थी. रविवार देर रात फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर बस दिल्ली दिशा में आई तो टोल प्लाजा से थोड़ा आगे 5 लोग उसमें सवार हो गए. उन्होंने ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया. कुछ आगे जाकर इन लोगों ने बस रुकवाकर ड्राइवर-कंडक्टर को जमकर पीटा. इसके बाद उन्हें बस से उतार कर बस लेकर आगे बढ़ गए. पुलिस ने घेराबंदी कर बस को बरामद कर लिया गया है. बस में लगभग 90 यात्री थे. आरोपी पांचों लोगों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details