बरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए पार्टी के बड़े नेता जगह-जगह जाकर चुनावी सभाओं के साथ डोर टू डोर प्रचार भी कर रहे हैं. ऐसे में बरेली की नवाबगंज विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जहां डोर टू डोर प्रचार किया तो वहीं, सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए फिर से सरकार बनाने की बात कही और कांग्रेस समाजवादी पार्टी को पार्टी ना कहते हुए एक दल बताया.
उत्तर प्रदेश के नवाबगंज विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी के प्रत्याशी एमपी आर्य के समर्थन में प्रभावी मतदाता सम्मेलन किया गया. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इसके साथ प्रदेश अध्यक्ष ने घर-घर जाकर जनसम्पर्क भी किया.
इसे भी पढ़ेंःUP Election 2022 को लेकर बोले स्वतंत्र देव सिंह, कहाः प्रदेश में स्थापित करना है रामराज्य