बरेली: जिले के बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने सोशल डिस्टेंसिंग का नया तरीका ढूढ़ निकाला है. विधायक राजेश मिश्रा अब छाता लगाकर घर से बाहर निकल रहे हैं और लोगों से भी छाता लगाकर घर से निकलने की अपील कर रहे हैं. उनका कहना है छाता लगाने से अपने आप ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो जाएगा. विधायक की छाता लगाकर घूमने की तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
विधायक राजेश मिश्रा का कहना है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में उनके मन में ये विचार आया की क्यों न छाता लगाया जाए. अगर छाता लगाएंगे तो लोग अपने आप दूर हो जायेंगे. जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार और कालोनी के लोगों को बुलाकर छाता लगाने को कहा. सभी ने छाता लगाया तो देखा की ऐसा करने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी हो रहा है.
बरेली: बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खोजा नया तरीका
उत्तर प्रदेश के बरेली की बिथरी चैनपुर सीट से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक नया तरीका खोजा है. विधायक राजेश मिश्रा कोरोना काल में घर से छाता लगाकर निकल रहे हैं और लोगों से ऐसा करने की अपील की है.
बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल
जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर छाते के साथ अपनी फोटो डालकर सभी लोगों से ऐसा करने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और बहुत जरूरी होने पर घर से बाहर छाता लगाकर निकलने की अपील की. फिलहाल सोशल मीडिया पर विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के इस अनोखे तरीके की खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि, वो छाते की दुकान खुलवा दे ताकि वो छाते खरीदकर लोगों को छाता बाट सकें
Last Updated : May 26, 2020, 10:13 AM IST