बरेली: तहसील फरीदपुर में सीओ चकबंदी तृतीय को गुरुवार को रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया. इस मामले की शिकायत एक किसान ने विजिलेंस की टीम के अधिकारियों से की थी. गिरफ्तार के बाद विजिलेंस टीम सीओ पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
तहसील फरीदपुर के गांव गजनेरा निवासी किसान रोशनलाल ने बताया कि उसके गांव के तेजपाल द्वारा उसकी जमीन के सम्बंध चकबन्दी न्यायालय में झूठा वाद दायर किया गया था. जिसे खत्म करने के लिए सीओ रणधीर सिंह तृतीय ने कहा कि 2 लाख रूपये देने पर मुकदमा खारिज कर दिया जाएगा. रुपये नहीं देने पर तेजपाल का नाम तुम्हारी जमीन में जोड़ दूंगा. इसके साथ ही उसकी 10 बीघा जमीन चली जाएगी.
सीओ से हाथ-पैर जोड़ने एवं मिन्नते करने के बाद वह 50 हजार रुपये में मान गए. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत विजिलेंस की टीम के अधिकारियों से लिखित रूप से कर दी. जिसके बाद वह सीओ को वह 50 हजार रुपये लेकर देने आया था. जिसे अधिकारियों ने रंगे हाथ दबोच लिया. इसके साथ ही सीओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.