बरेली:हाईस्कूल के 2 प्रमाण पत्रों के साथ अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने पहुंचे नटवरलाल को आर्मी इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार कर कैंट पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सेना में भर्ती होने का सपना पूरा करने के लिए नटवरलाल ने दो बार हाईस्कूल की परीक्षा पास की और फिर अग्निवीर में भर्ती होने के लिए एडमिट कार्ड लेने पहुंच गया. एडमिट कार्ड लेने के दौरान प्रमाण पत्रों की जांच करते वक्त युवक के पास हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र मिलने के बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने युवक को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया.
आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित होनी है. इसके लिए अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड लेने के लिए पहुंचे थे. एडमिट कार्ड देते वक्त अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गई. उसी जांच के दौरान जब बदायूं का रहने वाला प्रदीप अपना एडमिट कार्ड लेने के दौरान प्रणाम पत्र दिखा रहा था, तभी उसके पास हाईस्कूल के दो प्रमाण पत्र मिले. इन पर अलग-अलग जन्मतिथि और पासआउट होने की अलग-अलग साल की तीराख थी. इसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने अग्निवीर में भर्ती होने आए प्रदीप को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ कर फर्जी कागजात के आधार पर अग्निवीर में भर्ती होने की कोशिश करने में कैंट थाने में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी प्रदीप के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस गिरफ्त में आया प्रदीप कुमार के पास हाई स्कूल के दो प्रमाण पत्र मिले हैं. एक प्रमाण पत्र में उसकी जन्मतिथि 1998 है तो दूसरे में 2004. दोनों प्रदीप कुमार के नाम से ही प्रणाम पत्र हैं. पुलिस ने जब गिरफ्त में आए प्रदीप कुमार से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई पुलिस को बता दी.
इसे भी पढ़े-शामली के कुख्यात बदमाश आकाश जाट को 3 साल की कारावास