उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस बीजेपी विधायक ने कहा, पूरे देश में लागू करें 'लव जिहाद' कानून

बरेली के चैनपुर विधानसभा से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने पीएम मोदी से पूरे देश में लव जिहाद पर कानून लागू करने की मांग की है. राजेश मिश्रा ने कहा की "लव जिहाद पर कानून बनने से बेटियों की हत्याएं रुकेगी और दोषी जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

भाजपा विधायक राजेश मिश्रा
भाजपा विधायक राजेश मिश्रा

By

Published : Nov 30, 2020, 10:26 AM IST

बरेली: लव जिहाद का यूपी में कानून बनने के बाद अब पूरे देश में भी इस तरह के कानून की मांग उठने लगी है. भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है की लव जिहाद कानून पूरे देश में लागू होना चाहिए. गौरतलब है की बरेली में लव जिहाद पर कानून बनने के बाद पहली एफआईआर दर्ज हुई है. यूपी समेत कई राज्यों में लव जिहाद के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं. ऐसे में यूपी की योगी सरकार ने 'लव जिहाद' कानून पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है.

बरेली के चैनपुर विधानसभा से विधायक है राजेश मिश्रा

'लव जिहाद' कानून के तहत प्रदेश की पहली एफआईआर बरेली में दर्ज हुई है. वहीं अब बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कहा की लव जिहाद पर कानून बनने से बेटियों की हत्याएं रुकेगी और दोषियों को कड़ी सजा होगी. उन्होंने कहा की मेरठ और दिल्ली में कई बच्चियो को मार दिया गया. साथ ही उन्होंने बरेली के किला इलाके में हुई लव जिहाद की घटना का भी जिक्र किया. विधायक पप्पू भरतौल ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून बनाकर बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा की वो चाहते है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लव जिहाद पर कानून बनाए और पूरे देश में इसे लागू किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details