बरेली: जिले में बना एलन क्लब कई साल पुराना है. इसमें लंबे समय से लोग आते-जाते रहे हैं, लेकिन अब इसको सील कर दिया गया है. एलन क्लब में शहर के कई लोग मेम्बर बने हुए हैं, जो यहां आकर अपने सुख-दुःख को बांटा करते थे.
एलन क्लब के सदस्यों ने महापौर को ज्ञापन देकर इसको जल्द खुलवाने की मांग की है. एलन क्लब के मेम्बर महेश खन्ना का कहना है कि हम बुज़ुर्गों के साथ घोर अन्याय हुआ है. हम अधिकारियों से जानना चाहते हैं कि हमारी क्या गलती थी, जिसके चलते एलन क्लब को सील किया गया है, जबकि उसमें मौजूद टेनिस कोट को सील नहीं किया गया, जिसमें बड़े अधिकारियों और शहर के रसूखदार लोगों के बच्चे टेनिस खलते हैं.
बरेली के महापौर उमेश गौतम का कहना है कि एलन क्लब को अवैध रूप से सील किया गया है. इस सम्बन्ध में महापौर ने नगर आयुक्त से भी जवाब मांगा था, लेकिन अभी तक कोई उत्तर नहीं आया है.