उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: एलन क्लब को बंद करने पर भड़के मेंबर, कहा- नहीं खुला तो देंगे धरना - बरेली के महापौर उमेश गौतम

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एलन क्लब के बंद होने से गुस्साए सदस्यों ने महापौर को ज्ञापन देकर इसे जल्द रिलीज करने की मांग की. सदस्यों का कहना है कि अगर 30 नवम्बर तक एलन क्लब की सील नहीं हटाई गई तो वो नगर निगम में ही धरना देंगे.

etv bharat
एलन क्लब के सदस्यों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Nov 29, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Nov 29, 2019, 12:10 PM IST

बरेली: जिले में बना एलन क्लब कई साल पुराना है. इसमें लंबे समय से लोग आते-जाते रहे हैं, लेकिन अब इसको सील कर दिया गया है. एलन क्लब में शहर के कई लोग मेम्बर बने हुए हैं, जो यहां आकर अपने सुख-दुःख को बांटा करते थे.

सदस्यों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन.

एलन क्लब के सदस्यों ने महापौर को ज्ञापन देकर इसको जल्द खुलवाने की मांग की है. एलन क्लब के मेम्बर महेश खन्ना का कहना है कि हम बुज़ुर्गों के साथ घोर अन्याय हुआ है. हम अधिकारियों से जानना चाहते हैं कि हमारी क्या गलती थी, जिसके चलते एलन क्लब को सील किया गया है, जबकि उसमें मौजूद टेनिस कोट को सील नहीं किया गया, जिसमें बड़े अधिकारियों और शहर के रसूखदार लोगों के बच्चे टेनिस खलते हैं.

बरेली के महापौर उमेश गौतम का कहना है कि एलन क्लब को अवैध रूप से सील किया गया है. इस सम्बन्ध में महापौर ने नगर आयुक्त से भी जवाब मांगा था, लेकिन अभी तक कोई उत्तर नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: बरेली: भाजपा नेत्री पर दिन दहाड़े फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अगर 30 तारीख़ तक कोई निर्णय नहीं लिया गया या सील को खत्म नहीं किया गया तो हम नगर निगम में ही धरने पर बैठ जाएंगे.

-महेश खन्ना, मेम्बर, एलन क्लब

एलन क्लब में 50 से लेकर 70 साल तक के लोग मेम्बर हैं और काफी लंबे समय से हैं. वो वहां पर आकर टेबल टेनिस और काफी सारी गतिविधियां किया करते थे. एलन क्लब के मेम्बरों ने महापौर से मिलकर 30 तारीख तक का समय दिया है. अगर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वो लोग नगर निगम में ही धरने पर बैठ जाएंगे, जो कि गलत होगा.
- उमेश गौतम, महापौर

Last Updated : Nov 29, 2019, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details