उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: एडीजी जोन ने अयोध्या मामले में जनता से की शांति बनाए रखने की अपील

एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्र ने वीडियो के माध्यम से जनता से अयोध्या मामले में शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या जमीन विवाद पर दिए फैसले का स्वागत करें. साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक वीडियो या संदेश को फारवर्ड न करें.

एडीजी जोन बरेली ने जारी किया वीडियो.

By

Published : Nov 6, 2019, 6:39 PM IST

बरेली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा भूमि विवाद में आने वाले निर्णय पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्य न्यायालय के फैसले का सभी लोग ह्रदय से स्वागत करें. अगर कोई साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करे तो पुलिस को सूचना दें.

एडीजी जोन ने जारी किया वीडियो.
बरेली जोन के एडीजी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि भविष्य में उच्चतम न्यायालय द्वारा राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के विषय पर जल्द फैसला आने वाला है. इस मामले मे फैसला सर्वोच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों द्वारा विधिक सुनवाई करके दिया जा रहा है. इसलिए सभी को इस निर्णय को हृदय से स्वीकार करना चाहिए और पूरा सम्मान करना चाहिए. इसके ऊपर कोई टीका टिप्पणी नहीं करना चाहिए, जिससे दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे.

एडीजी जोन ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारी बातें प्रसारित की जाती है. अगर आपके मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से वाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर कोई संदेश आता है तो कृपया उसको फारवर्ड न करें. किसी भी अफवाह को फैलाने में सहयोग न करें और अगर आपके आसपास मोहल्ले में कोई साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहा है तो स्थानीय पुलिस या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराएं. आपकी गोपनीयता बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details