उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पुलिस मुठभेड़ में सात बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज में व्यापारी के घर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

police encounter in bareilly
पकड़े गए आरोपी अलग-अलग जिलों को रहने वाले हैं

By

Published : Jul 17, 2020, 5:03 PM IST

बरेली: जिले में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 4 जुलाई को थाना फतेहगंज पश्चिमी के भोले नगर सब्जी मंडी चौक में सरेआम व्यापारी गोविंद गुप्ता के घर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

डकैती के मामले में एसओजी टीम और स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से 46 हजार रुपये, सोने और चांदी के आभूषण, दो मोबाइल फोन, चार अवैध तमंचे, कारतूस और घटना में उपयोग एक कार बरामद की गई है.

पकड़े गए आरोपी हरदोई, शाहजहांपुर और बरेली के रहने वाले हैं. पूछताछ में एक बदमाश ने बताया कि वह गोविंद गुप्ता की दुकान में किराए पर गारमेंट की दुकान चलाता है. कोरोना के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी, जिसके बाद उसने शब्बीर और सूरज के साथ मिलकर गोविंद गुप्ता के घर डकैती की योजना बनाई. योजना के मुताबिक शब्बीर और सूरज, मकसूद, गौतम, पुष्पराज उर्फ गब्बर और रूपेश घटना को अंजाम देकर भाग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details