बाराबंकीः गांधी आश्रम में संचालित योजनाओं का विजिट करने पहुंचे खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन को अपने सामने पाकर जिले की कत्तिन बुनकर महिलाओं का दर्द छलक उठा. इन महिलाओं ने मांग की कि उनके लिए कोई ऐसी योजना शुरू की जाए, जिससे उनको बुढ़ापे में पेंशन मिले. इन महिलाओं की पीड़ा सुनकर चेयरमैन ने इन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग पर आयोग विचार करेगा.
चेयरमैन आए तो बुनकर महिलाओं ने की ये मांग
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विजिट करने पहुंचे. उन्हें देखकर कत्तिन बुनकर महिलाओं का दर्द छलक उठा. उन्होंने अपनी मांग चेयरमैन के सामने रखी.
बाराबंकी जिले में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विजिट
बताते चलें कि रविवार को खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना बाराबंकी पहुंचे थे. उन्होंने यहां के श्रीगांधी आश्रम में संचालित योजनाओं का विजिट किया. इस दौरान कत्तिन बुनकर महिलाओं ने उनसे अपना दर्द बयान किया.
TAGGED:
barabanki news