बाराबंकी: पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी की करीब साढ़े दस किलो वजनी एक अष्ठधातु की बेशकीमती मूर्ति बरामद हुई है. पकड़े गए युवक मूर्ति बेचने की फिराक में थे. मूर्ति किस मंदिर से और कब चोरी की गई, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. पकड़े गए दोनों अभियुक्त शातिर बताये जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बुधवार की रात मोहम्मदपुर खाला थाना की पुलिस चेकिंग कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बभनावा पुल के पास से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया. युवकों की तलाशी ली गई तो एक के पास से एक बेशकीमती अष्टधातु मूर्ति बरामद हुई.