उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: दहेज में नहीं मिली मोटरसाइकिल तो पति ने दिया तीन तलाक - तीन तलाक मामला

बाराबंकी जिले के मसौली कस्बे में दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. एक युवक ने कथित तौर पर शादी के सात महीने के अंदर ही अपनी पत्‍नी को तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया.

महिला को शौहर ने महज सात महीने में दिया तीन तलाक

By

Published : Jul 25, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 10:51 AM IST

बाराबंकी:दहेज के लिए एक बार फिर एक बेटी को तीन तलाक का दंश झेलना पड़ा है. देश में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की बात हो रही है. वहीं बेटी को दहेज की आग में झोंका भी जा रहा है. दरअसल महज सात महीने में हसीन बानो को तीन लाख रुपये और मोटरसाइकिल के लिए उसके शौहर ने तीन तलाक दे दिया. हसीन बानो ने अपने साथ हुई घटना पर सरकार से उम्मीद की है कि उन्हें न्याय दिलवाया जाए.

जानकारी देते संवाददाता.

शौहर ने दहेज के लिये दिया तीन तलाक-

  • बाराबंकी के मसौली कस्बे के सगीर ने बहन हसीन बानो की शादी मोहम्मद वैश से की थी.
  • शादी में सगीर ने दान दहेज भी दिया था.
  • शादी के कुछ ही दिनों बाद मोहम्मद वैश पत्नी हसीन बानो से मारपीट किया करता था.
  • मोहम्मद वैश और उसके परिवार के लोगों के ऊपर दहेज का भूत सवार था.
  • मोहम्मद वैश ने तीन लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की.
  • मांग पूरी न होने पर मोहम्मद ने हसीन बानो को शादी के सात महीन बाद तीन तलाक दे दिया.

मेरी बहन के साथ शादी के बाद से ही बहुत ही बुरा बर्ताव किया जा रहा है. उसके पति मोहम्मद वैश ने पिता के सामने ही उसे तीन तलाक दे दिया. सात महीने पहले मैंने अपनी हैसियत के हिसाब से सब कुछ दिया था लेकिन अब फिर से इतनी बड़ी रकम और गाड़ी की मांग करने पर मैं देने में असमर्थ हो गया. इसके कारण मेरी बहन के साथ इस तरह की घटना की गई. केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी से मैं तीन तलाक के मुद्दे पर न्याय की गुहार लगा रहा हूं.
-सगीर, पीड़िता के भाई

एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसके आधार पर मसौली थानाध्यक्ष को जांच के लिए लगाया गया है. तीन तलाक के इस मामले में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है, जैसे ही साक्ष्य मिलेंगे कार्रवाई की जाएगी.
-उमाशंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी

Last Updated : Jul 25, 2019, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details