उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में ठंड में ठिठुरने को मजबूर छात्र, अभी तक नहीं बांटे गए स्वेटर - बाराबंकी स्वेटर वितरण

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रदेश सरकार ने सभी जिले के परिषदीय स्कूलों के बच्चों को 30 नवंबर तक स्वेटर वितरण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन नवम्बर बीत जाने के बाद भी अभी तक 50 फ़ीसदी बच्चों को स्वेटर नहीं बांटे जा सके हैं.

ETV BHARAT
जिले में अभी तक नहीं बंटा स्वेटर, कांप रहे नौनिहाल

By

Published : Dec 2, 2019, 1:34 PM IST

बाराबंकी: 30 नवंबर तक की दी गई डेडलाइन पूरी होने के बाद भी जिले में अब तक महज 21 फीसदी ही स्वेटर बांटे जा सके हैं. दिनों दिन ठंड बढ़ती जा रही है ऐसे में बिना स्वेटर के बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं. जिले में 3 लाख 42 हजार बच्चों को स्वेटर बंटने हैं, लेकिन अभी तक महज 72 हजार स्वेटर ही बांटे जा सके हैं. जिन स्कूलों के बच्चों को स्वेटर नहीं मिला है वह बिना स्वेटर के ही स्कूल आने को मजबूर हैं.

जिले में अभी तक नहीं बंटा स्वेटर, कांप रहे नौनिहाल

जानें क्या है पूरा मामला

  • परिषदीय स्कूलों में 30 नवंबर तक स्वेटर वितरण के आदेश के बाद भी अभी तक स्वेटर नहीं बांटे जा सके हैं.
  • ठंड बढ़ने के बाबजूद भी जिले में अब तक महज 21 फीसदी ही स्वेटर बांटे जा सके हैं.
  • जिले में 3 लाख 42 हजार बच्चों को स्वेटर बंटने हैं, जिसमे महज 72 हजार स्वेटर ही बांटे जा सके हैं.
  • जिन बच्चों को स्वेटर नहीं मिला है वह बच्चे बिना स्वेटर के ही स्कूल आने को मजबूर हैं.
  • वितरण में विलंब को देखते हुए सरकार ने इस बार जेम पोर्टल के जरिए खरीदारी करने के आदेश दिए थे.
  • अक्टूबर महीने तक स्वेटर बांटे जाने थे, लेकिन स्वेटर नहीं पहुंचने से तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई थी.
  • जिलाधिकारी ने 7 से 8 दिनों के अंदर सभी बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराने की बात कही है.


परिषदीय स्कूलों के बच्चों को स्वेटर वितरण में लेटलतीफी हर बार सरकार के लिए एक मुसीबत का सबब बनती जा रही है. इस मुसीबत से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया नया कदम भी फ्लॉप साबित हुआ है. वितरण में विलंब को देखते हुए सरकार ने इस बार जेम पोर्टल के जरिए खरीदारी करने के आदेश दिए थे, लेकिन इस बार भी हालात नहीं बदले हैं. सरकार के आदेश के अनुसार स्कूलों में अक्टूबर तक स्वेटर बांटे जाने थे, लेकिन अभी तक सिर्फ 72 हजार स्वेटर ही बांटे गए हैं.

हमारे जिले में 3 लाख 42 स्वेटर बांटे जाने थे, जिसमें लगभग 71 हजार स्वेटर बांटे जा चुके हैं. हां यह बात सही है कि इसमे बिलंब थोड़ा हुआ है और मुझे आशा है कि अगले सात से आठ दिन में जो हमारे बच्चे हैं उन्हें स्वेटर मिल जाएगा.
-डॉ. आदर्श सिंह , जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details