बाराबंकी: जिले के साईं इंटर कालेज ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. यहां के दसवीं के छात्र शिवम ने सूबे में दूसरा स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. लगातार कठिन परिश्रम कर इस मुकाम पर पहुंचे शिवम को पहले से ही भरोसा था कि उसे मेरिट में टॉप फाइव में कोई न कोई स्थान जरूर मिलेगा.
UP BOARD: बाराबंकी के शिवम ने सूबे में हासिल किया दूसरा स्थान - शिवम ने हाईस्कूल में हासिल किया दूसरा स्थान
जिले के साईं इंटर कालेज के छात्र शिवम ने सूबे में हाईस्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है. शिवम को 97 फीसदी नम्बर प्राप्त हुए हैं. लगातार कठिन परिश्रम कर इस मुकाम पर पहुंचे शिवम को पहले से ही भरोसा था कि उसे मेरिट में टॉप फाइव में कोई न कोई स्थान जरूर मिलेगा.
शिवम से बातचीत करते संवाददाता.
नगर के लखपेड़ाबाग मोहल्ले में स्थित साईं इंटर कॉलेज ने एक बार फिर सूबे में अपना परचम लहराया है. यहां के छात्र शिवम ने हाईस्कूल परीक्षा में सूबे में दूसरा स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. नगर कोतवाली के फतहाबाद के रहने वाले भारतलाल के पुत्र शिवम को 97 फीसदी नम्बर हासिल हुए हैं.