उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: स्कूली वाहनों के तय मानकों की हो रही अनदेखी - private school news

देशभर में बच्चों को ले जाने वाहनों के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय ने कुछ मानक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, लेकिन बाराबंकी जिले में इन नियमों की अनदेखी करके उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवमानना की जा रही है. कई विद्यालयों के बच्चे दबाव के चलते प्राइवेट वाहनों में जाते हैं.

स्कूल वाहनों में तय मानकों की हो रही अनदेखी.

By

Published : May 12, 2019, 7:23 AM IST

बाराबंकी:माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों के लिए जारी किए गए नियमों की जिले में अनदेखी हो रही है. एक छोटी वैन में 20 बच्चों को बैठाकर ले जाया जा रहा है. कई प्राइवेट स्कूल तो वाहन भी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. जिस प्रकार से बच्चों को वाहनों में ले जाया जा रहा है, यह दुर्घटना को सीधा न्यौता देना कहा जा सकता है.

स्कूल वाहनों में तय मानकों की हो रही अनदेखी.


इस गाड़ी में लगभग 20 बच्चे हैं और जब ज्यादा बच्चे हो जाते हैं तो और ज्यादा लेकर जाते हैं, जब कम होते हैं तो कम लेकर जाते हैं. लगभग यही हाल शहर के अधिकतम बच्चों का है, जो इसी प्रकार के वाहनों में स्कूल जाने को मजबूर हैं.

- पिन्टू ,चालक, निजी वाहन ,बाराबंकी

हम नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रतिबद्ध है, और इसके लिए कार्रवाई भी करते हैं. जो वाहन विद्यालयों के लिए अधिकृत हैं, उनमें फुट रेस्ट से लेकर सीटबेल्ट और तमाम सारी सुविधाएं जो नियमों के तहत आती है वह निश्चित तौर पर होनी ही चाहिए . सभी विद्यालय अपने बच्चों को पहुंचाने और ले आने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराएं . यदि वह उपलब्ध नहीं कराते हैं तो ऐसे वाहन जो प्राइवेट लगना चाहते हैं, वह भी अनुबंधन के अनुसार स्कूली वैन के रंग में ही होने चाहिए.

- पंकज सिंह , एआरटीओ , बाराबंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details