बाराबंकी:माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों के लिए जारी किए गए नियमों की जिले में अनदेखी हो रही है. एक छोटी वैन में 20 बच्चों को बैठाकर ले जाया जा रहा है. कई प्राइवेट स्कूल तो वाहन भी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. जिस प्रकार से बच्चों को वाहनों में ले जाया जा रहा है, यह दुर्घटना को सीधा न्यौता देना कहा जा सकता है.
इस गाड़ी में लगभग 20 बच्चे हैं और जब ज्यादा बच्चे हो जाते हैं तो और ज्यादा लेकर जाते हैं, जब कम होते हैं तो कम लेकर जाते हैं. लगभग यही हाल शहर के अधिकतम बच्चों का है, जो इसी प्रकार के वाहनों में स्कूल जाने को मजबूर हैं.