बाराबंकीःभाजपा सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले कम हुए हैं, जबकि पिछली सरकारों में रोजाना तीन-चार मामले सामने आते रहते थे. यह दावा है राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव का. महिला आयोग सदस्य ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अब महिलाएं जागरूक हो रही हैं, जिससे घरेलू हिंसा के मामलों में कमी आई है.
12 से अधिक महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई
बुधवार को जिला पंचायत सभागार में महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई की गई. राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने पीड़ित महिलाओं की सुनवाई कर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. पीड़ित महिलाओं में पति उत्पीड़न के मामले ज्यादा शामिल थे. एक महिला ने फरियाद लगाई कि उसका पति मामूली सी बात पर उसकी पिटाई करता है.