उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व की सरकारों की अपेक्षा भाजपा सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले घटे: कुमुद श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई की गई. इस दौरान महिला आयोग सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने 12 से अधिक महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई कर पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

etv bharat
महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई.

By

Published : Feb 5, 2020, 7:08 PM IST

बाराबंकीःभाजपा सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले कम हुए हैं, जबकि पिछली सरकारों में रोजाना तीन-चार मामले सामने आते रहते थे. यह दावा है राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव का. महिला आयोग सदस्य ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अब महिलाएं जागरूक हो रही हैं, जिससे घरेलू हिंसा के मामलों में कमी आई है.

महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई.

12 से अधिक महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई
बुधवार को जिला पंचायत सभागार में महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई की गई. राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने पीड़ित महिलाओं की सुनवाई कर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. पीड़ित महिलाओं में पति उत्पीड़न के मामले ज्यादा शामिल थे. एक महिला ने फरियाद लगाई कि उसका पति मामूली सी बात पर उसकी पिटाई करता है.

एक लड़की ने अपने पिता पर आरोप लगाया कि उसकी मां और उसकी रोजाना पिटाई की जाती है. इस दौरान करीब 12 मामलों की सुनवाई करते हुए कुमुद श्रीवास्तव ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- संत कबीर नगर: न्याय न मिलने पर महिला ने खुद पर डाला मिट्टी का तेल

भाजपा सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले कम
कुमुद श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले कम हो रहे हैं. जिले में पांच दिन पहले एक युवक द्वारा अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या करने का मामले सामने आया था. इस पर कुमुद श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में ऐसे लोग मानसिक रूप से बीमार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details