बाराबंकी: टिकैतनगर थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव से दो माह पूर्व लापता बच्ची का अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है. इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर शक जताया है.
बाराबंकी: दो माह से लापता बच्ची का नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों में निराशा - टिकैटनगर पुलिस
जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में दो महीने पहले लापता हुई बच्ची का पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है. परिजन बच्ची की हर जगह तलाश करने के साथ ही थाने के चक्कर भी लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया है.
लापता बच्ची.
क्या है पूरा मामला
- मामला 25 अप्रैल 2019 का है.
- तिलवारी गांव में शादी समारोह में गई बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.
- टिकैतनगर पुलिस अभी तक बच्ची का पता नहीं लगा सकी है.
- बच्ची के परिजन थाने के चक्कर लगाते-लगाते थक गए हैं.
- पुलिस का कहना है कि कहीं बच्ची नदी में न चली गई हो, क्योंकि नदी के पास ही बच्ची का घर है .
- परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर शक जता रहे हैं.