उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ये है इजिप्ट देश का अद्भुत 'तनोरा नृत्य' जिसे देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध - dewa mela

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लगने वाला देवा मेला कला और संस्कृति के लिए विख्यात है. इसी मेले में शनिवार को इजिप्ट देश से आए एक कलाकार ने वहां का एक लोकनृत्य तनोरा प्रस्तुत किया.

इजिप्ट देश का अद्भुत तनोरा नृत्य.

By

Published : Oct 20, 2019, 12:23 PM IST

बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी में लगने वाला ऐतिहासिक देवा मेला अपनी कला और संस्कृति के लिए विख्यात है. दस दिनों तक चलने वाले इस मेले में विविध रंग देखने को मिलते हैं. हर रात यहां एक से एक आकर्षक और मन मोहने वाले कार्यक्रम होते हैं. यहां का मुशायरा और म्यूजिक कॉन्फ्रेंस की पूरे देश में धूम है. हर कलाकार की इच्छा होती है कि वो अपना कार्यक्रम इस देवा मेले में पेश करे. ऐसा ही एक कार्यक्रम शनिवार को जब पेश हुआ तो लोग वाह वाह कह उठे. इजिप्ट से आए कलाकारों ने जब सूफियाना संगीत पर छातों के साथ घूम-घूम कर पारंपरिक नृत्य तनोरा की प्रस्तुति दी तो माहौल में सूफियाना रंग घुल गया.

इजिप्ट देश का अद्भुत तनोरा नृत्य.

जानिए क्या है तनोरा नृत्य
तनोरा नृत्य मूल रूप से सीरिया देश का लोकनृत्य है, जिसे बाद में इजिप्ट लाया गया. तनोरा नृत्य सूफीवाद को प्रदर्शित करता है. एक ही स्थान पर लगातार घूमने को इजिप्ट में तनोरा कहते है. इसमें कलाकार काफी वजन की स्कर्ट नुमा कपड़े पहनता है और लगातार अपने ही केंद्र पर घूमता रहता है. कई रंगों से बनी स्कर्ट सूफी रंगों का प्रदर्शन करती है. माना जाता है कि डांसर ग्रहों को प्रदर्शित कर सूर्य के चारों ओर घूमते हैं और बताने की कोशिश करते है कि इस तरह दुनिया चलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details