उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया CAA का विरोध, कहा- कानून वापस ले सरकार - बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया सीएए का विरोध

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बहुजन क्रांति मोर्चा ने सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है, वे इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

etv bharat
बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया सीएए का विरोध

By

Published : Dec 20, 2019, 7:07 PM IST

बाराबंकी: जिले में बहुजन क्रांति मोर्चा ने CAA के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने नागरिक संशोधन अधिनियम को काला कानून बताते हुए 'कानून वापस लो' के जमकर नारे लगाए. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि यह कानून उनके मूल अधिकारों का हनन है और भाजपा सरकार देश को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटना चाहती है.

बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया सीएए का विरोध

प्रशासन की सख्ती के चलते बाराबंकी में नागरिक संशोधन कानून को लेकर भले ही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन लोगों में एक खामोश विरोध नजर आया. नगर के गन्ना संस्थान में बहुजन क्रांति मोर्चा ने धरना प्रदर्शन कर इस कानून पर विरोध जताया.

प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर लगाया आरोप

  • कार्यकर्ताओं ने कहा कि गरीबों, पिछड़ों, दलितों और मुस्लिमों के लिए ये काला कानून है.
  • ये कानून मूल अधिकारों का हनन है.
  • सरकार में बैठे लोग हिन्दू और मुस्लिम के नाम पर दंगे कराना चाहते हैं.
  • इस कानून के संशोधन से पहले आम राय लेनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
  • जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, हम इसी तरह विरोध करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details