बाराबंकी: नगर के सभी हिस्सों में पीएम मोदी की अपील का जबरदस्त असर दिखाई दिया. ठीक 9 बजे सभी घरों की लाइटें बंद हो गईं और लोगों ने दीये और मोमबत्तियां जलाकर कोरोना महामारी से लड़ने में अपनी ताकतों का अद्भुत नमूना पेश किया.
बाराबंकी: कोरोना से जंग में उतरे नगरवासी, सभी धर्मों के लोगों ने जलाया दीया - कोविड 19 न्यूज
पीएम मोदी द्वारा देशवासियों से दीपक जलाने की अपील का जबरदस्त असर उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में दिखा. कोरोना से जंग में जिले के नागरिकों ने दीये और मोमबत्तियां जलाकर अपनी ताकत दिखाई.
युवाओं ने जलाई मोबाइल की फ्लैश
इस मुहिम में जनपद के सभी मजहबों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रविवार की रात ठीक 9 बजते ही लोग अपने अपने घरों की छतों, बालकनी और गेट पर आ गए.
लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह
तमाम लोगों ने जहां मोमबत्तियां जलाईं. वहीं युवाओं ने टॉर्च और मोबाईल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना से छेड़ी गई इस जंग में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई. इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया. देश के कोने-कोने में लोगों ने इस जंग में शामिल होकर कोरोना महामारी से लड़ाई में अपने हो ने का परिचय दिया.