बाराबंकी: कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और टीवी के बढ़ते युग में लोग किताबों से दूर होते जा रहे हैं. इन्हीं किताबों के प्रति लोगों को जोड़ने और उनकी रुचि बढ़ाने के लिए बाराबंकी जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की. स्वाध्याय के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गजब का नजारा दिखाई दिया.
'पढ़े बाराबंकी, बढ़े बाराबंकी' कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 6 हजार बच्चों ने एक साथ पढ़ीं किताबें - पढ़े बाराबंकी, बढ़े बाराबंकी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में किताबों के प्रति लोगों को जोड़ने और रूचि बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की. स्वाध्याय के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 'पढ़े बाराबंकी, बढ़े बाराबंकी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में अधिकारियों संग 6 हजार बच्चों ने एक साथ बैठकर किताबें पढ़ीं.
रंग-बिरंगी टोपी पहने और कतार में बैठे एक नहीं करीब 6 हजार बच्चों ने एक साथ अपनी अपनी पसंद की किताबें पढ़ीं. यही नहीं डीएम, एसपी, सीडीओ और सीएमओ समेत शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इन बच्चों के बीच बैठकर स्वाध्याय किया.
बच्चों और अधिकारियों ने साथ बैठकर पढ़ीं किताबें
स्वाध्याय के प्रति लोगों को जागरूक करने और किताबों के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 'पढ़े बाराबंकी, बढ़े बाराबंकी'कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एक साथ बच्चों और अधिकारियों ने बैठकर किताबें पढ़ीं. इस मौके पर अधिकारियों ने जीवन में किताबों की अहमियत भी बताई.
कार्यक्रम में जिले के 35 स्कूलों के करीब 6 हजार बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए एक विशेष 'लोगो' बनाया गया था. इसमें विभिन्न रंगों की किताबों के साथ बीच में पेंसिल बनाई गई थी. इसी 'लोगो' पर रंग बिरंगी टोपियां लगाकर बच्चे अपनी अपनी पसंद की किताबों के साथ बैठे थे.
पुस्तकें पढ़ने की प्रवृत्ति अगर बच्चों में लौटेगी तो वे अपनी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही प्रतियोगी परीक्षाएं भी उनके लिए आसान होंगी.
राजकुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक