उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: कोरोना काल में परिषदीय शिक्षकों को दी जा रही ऑनलाइन ट्रेनिंग - online training for teachers in barabanki

उत्तर प्रदेश के बारांबकी जिले में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग का मकसद कोरोना काल में बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराना है.

online training for teachers in barabanki
बाराबंकी में शिक्षकों को दी जा रही ऑनलाइन ट्रेनिंग.

By

Published : Jul 25, 2020, 9:48 PM IST

बाराबंकी: कोरोना काल में परिषदीय स्कूलों के बच्चों के मनोभाव को समझते हुए उनको क्वालिटी बेस्ड शिक्षा मिले, इसके लिए बेसिक शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर अपडेट किया जा रहा है. हर ब्लॉक में चल रही इस ऑनलाइन ट्रेनिंग में शिक्षकों को शिक्षण संग्रह, ध्यानाकर्षण और आधार शिला जैसे तीन महत्वपूर्ण मॉड्यूल्स की बारीकियां सिखाई जा रही हैं.

शिक्षकों को दी जा रही ऑनलाइन ट्रेनिंग.

जिले में संचालित 3017 परिषदीय विद्यालयों में 10 हजार 612 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक कार्यरत हैं. कोरोना काल में लोग घर से निकलने में हिचकिचा रहे हैं. ऐसे में सभी काम ऑनलाइन किये जाने पर जोर दिया जा रहा है. बेसिक शिक्षकों को भी उसी में ढाला जा रहा है, ताकि समय के साथ अपने को अपडेट कर सकें.

ऑनलाइन प्रशिक्षण जिले के सभी 15 ब्लॉकों में चल रहा है. विशेष ट्रेनर बीआरसी पर बैठकर मॉड्यूल्स के बिंदुओं से ऑनलाइन अवगत करा रहे हैं, जिन्हें स्कूलों में या घर जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी हो. वहां शिक्षक बैठकर अपने मोबाइल या लैपटॉप से सीख रहे हैं. इसके लिए सभी शिक्षकों के ब्लॉकवार 25-25 के बैच बनाये गए हैं. तीन घण्टे की यह विशेष ट्रेनिंग दो पालियों में चल रही है.

ये भी पढ़ें:...काश कोई देता अपने दो मिनट तो बच जाती एक जान

ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग के लिए 3 एसआरजी यानी स्टेट रिसोर्स ग्रुप तैनात हैं, जो अपने-अपने आवंटित ब्लॉकों में दी जा रही ट्रेनिंग पर नजर रख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details