बाराबंकी:जिले में शुक्रवार रात लखनऊ-गोंडा हाईवे (lucknow gonda highway barabanki) पर एक कार को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह डैमेज हो गई. इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 6 लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. कार में दो मासूम भी थे, जो दुर्घटना होने के बाद दूर पड़े चीख रहे थे. काफी देर बाद राहगीरों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के गोबिंदपारा से एक कार से 6 लोग लखनऊ जा रहे थे. कार में मोनिका, नीलम, धर्मेंद्र और छेदीलाल चार लोग पीछे बैठे थे. छेदीलाल के दो छोटे-छोटे बच्चे भी थे, जबकि ड्राइवर समेत दो लोग आगे बैठे थे. कार विकास चला रहा था और उसके बगल बेचूलाल बैठे थे.
रोडवेज बस ने कार में मारी टक्कर, महिला की मौत, कई घायल
यूपी के बाराबंंकी में शुक्रवार रात को रोडवेज बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.
हादसे में घायल मोनिका ने बताया कि वे लोग राजाजीपुरम जा रहे थे और उसमें बैठे उनके रिश्तेदार ताड़ीखाना जा रहे थे. कार मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर टोल प्लाजा से पहले न्योला करसंडा के नयागांव मोड़ के पास पहुंची ही थी कि लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को बुरी तरह टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. आनन-फानन टोल प्लाजा की एम्बुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां नीलम ने दम तोड़ दिया. अन्य घायलों की हालत गम्भीर बनी हुई है.
कार में हुई जोरदार टक्कर के बाद नीलम के दोनों बच्चे दूर सड़क पर जा गिरे, जिन्हें काफी देर तक कोई देख नहीं सका. लेकिन इसी बीच लखनऊ से गोंडा जा रहे एक परिवार की नजर इन मासूमों पर पड़ी, तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर जल्दी से उन बच्चों को उठाया और करीब 7 किमी वापस लौटकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जिसमे एक बच्चे की हालत नाजुक बनी है.
इसे भी पढ़ें-जन्मदिन के जश्न में मौत का मातम: तेज रफ्तार कार में बर्थडे मना रहे थे युवक, हादसे में 1 की मौत 8 घायल