उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीषण कोहरे के चलते ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत, एक की मौत - one died in road accident

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में ट्रक और डीसीएम के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Dec 19, 2020, 2:05 PM IST

बाराबंकी: रामनगर थाना क्षेत्र में घाघरा नदी पर बने पुल के पास घने कोहरे के कारण डीसीएम और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम में फंसे व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. आनन-फानन में घायल को एंबुलेंस 108 की मदद से सीएचसी रामनगर भिजवाया. यहां से बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बता दें कि एक ट्रक बाराबंकी के थाना मसौली के पास से करनैलगंज के लिए सामान लेकर जा रहा था. बहराइच की तरफ से एक डीसीएम लखनऊ के लिए जा रही थी. इसी दौरान घाघरा नदी पर बने पुल के पास डीसीएम और ट्रक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं टक्कर के बाद क्लीनर डीसीएम में ही फंस गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने क्लीनर को निकालने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद डीसीएम से क्लीनर को बाहर निकाला. इसके बाद घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, जहां से सीएससी रामनगर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details