बाराबंकी: बाल श्रम में लगे हुए बच्चों को इससे मुक्ति दिलाकर उनको स्कूलों तक लाने के लिए श्रम विभाग की 'नया सवेरा' नामक संस्था जनजागरूकता अभियान चला रही है. इसके तहत नगरीय इलाकों के जनप्रतिनिधियों को जागरूक कर इस दिशा में उनसे सहयोग मांगा जा रहा है. नया सवेरा की समन्वयक सितारा सिद्दीकी का कहना है कि बिना जनसहभागिता के बाल श्रम का उन्मूलन मुश्किल है.
बाराबंकी: बाल श्रम से मुक्ति दिलाकर लोगों को जागरूक कर रहा 'नया सवेरा'
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बाल श्रम में लगे बच्चों को मुक्ति दिलाकर 'नया सवेरा' नामक संस्था जनजागरूकता अभियान चला रही है. बाल श्रम रोकने में आगे आने के लिए संस्था हस्ताक्षर अभियान भी चला रही हैं. संस्था का मानना है कि जनसहभागिता के बगैर बाल श्रम उन्मूलन सम्भव नहीं है.
जागरुकता अभियान चला रहा 'नया सवेरा'
जागरूकता अभियान चला रहा 'नया सवेरा'
- बाल श्रम उन्मूलन में लगी श्रम विभाग की संस्था 'नया सवेरा' अब नगर में वार्डवार इस अभियान से जुड़ने के लिए लोगों से सहयोग मांग रही है.
- नगर के सभी 29 वार्डों में संस्था के लोग जा-जाकर उस वार्ड के शिक्षकों, सभासदों और प्रभावशाली लोगों को जागरूक कर रही है.
- संस्था महिला हेल्प लाइन, पुलिस, बाल कल्याण और शिक्षकों की भी मदद ले रही है.
- संस्था के सदस्य वार्डों में जाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं.
- बाल श्रम रोकने में आगे आने के लिए संस्था हस्ताक्षर अभियान भी चला रही हैं.
- संस्था का मानना है कि जनसहभागिता के बगैर बाल श्रम उन्मूलन असम्भव है.
- इस मौके पर लोगों को बाल कानूनों और बाल अधिकारों की भी जानकारी दी जा रही है.