उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार बनी तो पीस पार्टी मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं को देगी पेंशन : डॉ. अय्यूब - बाराबंकी समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आई तो वो तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को पेंशन देंगे.

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया सम्बोधित.

By

Published : Sep 25, 2019, 7:56 AM IST

बाराबंकी: जिले में मंगलवार को पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो वे संविधान में बदलाव कर मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं को पेंशन देंगे. उन्होंने कहा कि संविधान से खिलवाड़ किया गया है, लिहाजा उसे दुरुस्त करने की जरूरत है.

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया सम्बोधित.

जानिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या कुछ कहा

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तीन तलाक को लेकर कानून तो बना दिया गया, लेकिन तलाकशुदा महिलाओं और बच्चों के जीवन यापन के लिए नहीं सोचा गया.
  • उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आई तो वो तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को पेंशन देंगे.
  • उनका कहना है कि इसके लिए वे संविधान में बदलाव करेंगे.
  • डॉ. अय्यूब ने कहा कि संविधान से खिलवाड़ किया गया है, लिहाजा उसे दुरुस्त करना जरूरी है.
  • असदुद्दीन ओवैसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह मुसलमान तोगड़िया और आरएसएस से नफरत करता है उसी तरह आम हिन्दू भी असदुद्दीन ओवैसी से नफरत करता है.
  • उन्होंने कहा कि समाज में एकता और सौहार्द के लिए सभी को साथ लेकर चलना होगा.

इसे भी पढ़ें- रामपुर: आजम खां के घर के बाहर 27 नोटिस चस्पा, 80 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details