बाराबंकी: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित कर उन्हें नई-नई खोजों के प्रति आगे बढ़ाने में पिछले 27 वर्षों से कार्य कर रही है. यह संस्था हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के जरिये कई प्रतिभाओं को खोज निकालती है. संस्था इस वर्ष क्लियर, ग्रीन और हेल्दी नेशन थीम पर प्रतियोगिता कराने जा रही है. बाराबंकी जिले से भी बच्चे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे, इसके लिए शनिवार को जिले भर के विज्ञान शिक्षकों ने वर्कशॉप के जरिये विशेष कार्य योजना बनाई. जिले भर के विज्ञान शिक्षक अपने अपने स्कूलों के बच्चों को स्वच्छ, हरित और स्वस्थ राष्ट्र की थीम पर उनको प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार करेंगे.
थीम पर प्रोजेक्ट तैयार करते हैं बच्चे
- इस प्रतियोगिता में दो वर्ग के बच्चे प्रतिभाग करते हैं.
- पहला वर्ग निम्न आयु वर्ग है, जिसमें 10 से 14 वर्ष के बच्चे भाग लेते हैं.
- दूसरा उच्च आयु वर्ग है, जिसमें 14 से 17 वर्ष तक के बच्चे भाग लेते हैं.
- इस प्रतियोगिता का आयोजन पहले जिले में किया जाता है.
- जिले की प्रतियोगिता में चयनित बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हैं.
- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हैं.
- इस प्रतियोगिता में बच्चे दी गई थीम पर प्रोजेक्ट तैयार करते हैं.
- निर्णायक मंडल सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट का चयन करता है.