बाराबंकी:जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां भाई ने अपने साले के साथ मिलकर अपने बडे़ भाई की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नशे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ था. जिस पर छोटे भाई ने बड़े भाई की पिटाई कर दी. वहीं हैरानी की बात यह रही है कि घायल बड़े भाई को आरोपी छोटे भाई ने घर लाकर छोड़ा और वहीं मारपीट की घटना को छुपा लिया. लेकिन जब सुबह बड़े भाई की पत्नी ने खून देखा तो मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई और उसके साले को हिरासत में ले लिया है.
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के उदापुर गांव के रहने वाले रविन्द्र सिंह अपने छोटे भाई देवेंद्र और देवेंद्र के साले अनिल सिंह के साथ मंगलवार को दोपहर बाद बेलहरा बाजार गए थे. बताया जा रहा है वहां से लौटकर तीनों ने खेत में बैठकर शराब पी. इसी दौरान रविन्द्र और अनिल में विवाद हो गया, जिस पर अनिल ने डंडे से रविन्द्र पर हमला बोल दिया और फिर वहां से भाग निकला. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे एक ग्रामीण ने घायल अवस्था में रविंद्र को बेहोशी की हालत में देखा. वहीं पास में देवेंद्र भी खड़ा था. इस बीच ग्रामीण की मदद से बाइक पर रविंद्र को घर लाया गया. इस बीच आरोपी छोटे भाई देवेंद्र ने मारपीट की बात छुपा ली.