उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: वन राज्यमंत्री ने नवविवाहित जोड़ों से की 2-2 पौधे लगाने की अपील - mukhyamantri samuhik vivah news

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम नें शिरकत करने पहुंचे वन राज्यमंत्री दारा सिंह चौहान ने सभी नवविवाहित जोड़ों से दो-दो पौधे लगाने की अपील की.

वन राज्यमंत्री दारा सिंह चौहान.

By

Published : Nov 15, 2019, 3:00 PM IST

बाराबंकीः जिले में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत देने वन राज्यमंत्री दारा सिंह चौहान पहुंचे. कार्यक्रम में उन्होंने 351 जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ-साथ 35,000 रुपये और गृहस्थ से संबंधित सामग्री दी. इस दौरान वन राज्यमंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर नवविवाहित जोड़ों ले दो-दो पौधे लगाने की अपील की.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे वन राज्यमंत्री दारा सिंह चौहान.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित
जिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 351 जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए वन राज्यमंत्री दारा सिंह चौहान मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने सभी जोड़ों को 35,000 रुपये के साथ-साथ गृहस्थी संबंधित सामग्री दी.

अगले साल 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
ईटीवी भारत से खास बातचीत में वन राज्यमंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाली का क्षेत्रफल बढ़ा है. साथ ही वन राज्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पौधरोपण की दिशा में अच्छा प्रयास किया है. इस साल उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए गए हैं. वहीं अगले साल 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य होगा.

जोड़ों से दो-दो पौधे लगाने की अपील
साथ ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि जिन गरीब लोगों के पास विवाह करने के लिए पैसे नहीं होते है, उन्हें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह करने के साथ-साथ रुपयों का चेक और गृहस्थी की सामग्री वितरित की जाती है. वहीं वन राज्यमंत्री ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जोड़ों से दो-दो पौधे लगाने की अपील की.

भाजपा सरकार में हरित परिक्षेत्र 9.81%
वहीं उन्होंने पिछली सरकारों की बात करते हुए कहा कि पिछली सरकार में उत्तर प्रदेश का हरित परिक्षेत्र 6% के आसपास था और अब भाजपा सरकार में हरित परिक्षेत्र 9.81% हो गया है. यह भाजपा सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है.

इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 384 जोड़े लेंगे एक साथ फेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details