बाराबंकीः पिछले कई सालों से शिल्पकार परंपरागत ढंग से मिट्टी के उत्पाद का निर्माण करते आ रहे है. जिले में कारीगरों के उत्थान के लिए माटी कला बोर्ड ने ऐसे शिल्पियों को अपग्रेड करने का फैसला किया है, जिससे यह शिल्पी बेहतरीन उत्पाद बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें. इसके साथ ही ट्रेनिंग के बाद शिल्पकारियों को अपने उत्पाद को बेचने के लिए बाजार भी मुहैया कराया जाएगा.
शिल्पियों को नई-नई तकनीकों से कराया जाएगा रूबरू
शासन द्वारा शिल्पकार कारीगरों के उत्थान के लिए गठित माटीकला बोर्ड ऐसे शिल्पियों के लिए नई योजना लाई है. इसके तहत जिले के शिल्पियों को नई-नई तकनीकों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा. साथ ही इन्हें नए-नए उत्पाद बनाने की विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी. वहीं इन्हें उत्पाद को बेचने के लिए बाजार भी मुहैया कराया जाएगा, जिससे यह आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें. माटी कला बोर्ड शिल्पकारियों को पावर से चलने वाले चाक भी देगी.