बाराबंकी में लोकसभा चुनाव के मतदान पांचवे चरण में होने है. जिसको लेकर प्रत्येक नेता अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए जनसभा, रैली, रोड शो करते हैं. इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के समर्थन में मशहूर फिल्मस्टार जयाप्रदा ने नगर के नागेश्वरनाथ धाम से रोड शो शुरू किया.
बाराबंकी: जयाप्रदा के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब - jayaprada
जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान 6 मई के होने है. जिसको लेकर भाजपा नेत्री जयप्रदा रोड शो करने पहुंची. वहीं रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रही सिने स्टार जयाप्रदा के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा. भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत के समर्थन में रोड शो करने पहुंची अभिनेत्री जयाप्रदा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे. नगर के नागेश्वर नाथ धाम से शुरू हुआ यह रोड शो छाया चौराहा तक पहुंचेगा.
जयाप्रदा का शुरू हुआ रोड शो, उमड़ा जन सैलाब
नागेश्वर नाथ धाम से होता हुआ ये जुलूस सट्टी बाजार, घंटाघर, धनोखर चौराहा और नेबलेट तिराहा होते हुए ये रोड शो छाया चौराहे पर खत्म हुआ. इस दौरान जयाप्रदा को देखने वालों की खासी भीड़ जमा रही. जगह जगह उनका फूल मालों से स्वागत किया गया.