उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: फतेहपुर रेलवे स्टेशन का माल गोदाम बदहाल - barabanki hindi news

रेलवे प्रशासन की उपेक्षा का शिकार जिले का फतेहपुर रेलवे स्टेशन और पास में ही बना माल गोदाम जर्जर हालत में है. लेकिन प्रशासन इसे बनाने की कवायद कर चुका है.

etv bharat
फतेहपुर रेलवे स्टेशन का माल गोदाम बदहाल.

By

Published : Dec 26, 2019, 9:18 AM IST

बाराबंकी:विभागीय उदासीनता के चलते फतेहपुर रेलवे स्टेशन और वहां बना रेलवे माल गोदाम बदहाल स्थिति में है. पहले बाहर से माल मंगाने और भेजने के लिए यह गोदाम इस्तेमाल होता था. पर अब यह खंडहर में तब्दील हो चुका है, वहीं अब इसे फिर से नया रूप देने की कवायद की जा रही है.

फतेहपुर रेलवे स्टेशन का माल गोदाम बदहाल.

नया माल गोदाम बनाने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर माल गोदाम भवन अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है. लोगों की मांग है कि इसी भवन की जगह नया माल गोदाम बनाया जाए तो व्यापारियों के लिए काफी कारगर साबित होगा. व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने बताया है कि रेलवे प्रशासन से माल गोदाम भवन और रेलवे स्टेशन का निर्माण कराना सुनिश्चित हो चुका है.


विभाग के उच्चाधिकारियों को माल गोदाम की स्थित से अवगत करा दिया गया है. जल्द ही फतेहपुर रेलवे स्टेशन और माल गोदाम को नए सिरे से बनाया जाएगा.
-परमात्मा सिंह, स्टेशन मास्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details