उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरसों के खेत में मिला युवती का शव, दुराचार की आशंका - जैदपुर थाना क्षेत्र में मिला शव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक लड़की का शव सरसों के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका मंदबुद्धि बताई जा रही है. वह कोठी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.

girl body found in mustard field
युवती का सरसों के खेत में मिला शव

By

Published : Jan 17, 2021, 10:54 PM IST

बाराबंकी : जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब 22 वर्षीय लड़की का शव गांव के किनारे सरसों के खेत में पाए जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लड़की के साथ दुराचार की आशंका जताई जा रही है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने मौका मुआयना किया. इस दौरान डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए.

सरसों के खेत में मिला शव
दरअसल, कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की सुबह घर से शौच के लिए निकली थी. काफी देर तक जब उसकी कोई खबर नहीं मिली तो परिजन परेशान हो गए और उसकी खोज शुरू कर दी. शाम के करीब कुछ ग्रामीणों ने उसका शव गांव से थोड़ी दूर सरसों के खेत में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों की खासी भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना स्थल जैदपुर थाना क्षेत्र का था. लिहाजा दोनों थाना क्षेत्रों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.

प्रथम दृष्टया शव को देखने के आधार पर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही दुराचार की भी आशंका जताई जा रही है. लड़की मन्दबुद्धि बताई जा रही है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान, एडिशनल एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.

बनाई गई पांच टीमें
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम समेत पांच टीमें लगाई गई हैं. साथ ही विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details