बाराबंकी:यूपी पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठा करने में कितने पारंगत है. इसी को परखने के लिए तीन दिवसीय प्रतियोगिता चलाई जा रही थी, जिसका समापन शुक्रवार को हुआ. समापन मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने विजयी पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने पर जिले को शील्ड दिया गया.
वैज्ञानिक साक्ष्यों की अहमियत पर प्रतियोगिता
- आपराधिक घटनाओं के अनावरण के लिए दिनों दिन वैज्ञानिक साक्ष्यों की अहमियत बढ़ती जा रही है.
- पुलिसकर्मियों को इन साक्ष्यों को एकत्र करने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग भी दी जाती है.
- विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारी इन पुलिसकर्मियों को प्रतियोगिता के जरिये अपडेट करते रहते हैं.
- मेडिकोलीगल, अंगुली छाप, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, घटनास्थल फोटोग्राफी और हुलिया बयान जैसी विधाओं का इम्तेहान लिया गया.