बाराबंकी: पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बुधवार को बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान वह "मोदी@20- ड्रीम मीट डिलेवरी" थीम पर आधारित बाराबंकी नगर पालिका के सभागार में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी एक विजन का नाम है. एक व्यक्ति जो 10-15 साल के बाद की सोचता है, ऐसे व्यक्तित्व का नाम मोदी है. 20 साल से एक दिन भी अपने कार्य से विरत न रहने वाले व्यक्ति का नाम मोदी है. साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम ने अप्रत्यक्ष रूप से विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष भी किए.
दरअसल, पीएम मोदी के सार्वजनिक जीवन के 20 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. 'मोदी@20:ड्रीम मीट डिलेवरी' थीम पर आधारित इस सेमिनार में सभी वर्गों से जुड़े प्रबुद्धजन मौजूद रहे. सेमीनार के मुख्य वक्ता पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रख्यात बुद्धिजीवियों और डोमेन विशेषज्ञों द्वारा लिखी गई यह पुस्तक मोदी के शासन के अनूठे मॉडल के कारण पिछले बीस वर्षों में गुजरात और भारत मे आए मूलभूत बदलावों का विस्तृत अन्वेषण करने का प्रयास करती है. डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि गरीबी के आंगन से उठकर पीएम बनने का सफर, एक छोटे से कार्यकर्ता से लेकर सबसे लोकप्रिय नेतृत्व बनने तक का सफर, कभी पंचायत का सदस्य न रहते हुए भी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के प्रधानमंत्री बनने के सफर प्रत्येक देशवासी के लिए अनुकरणीय है.