बाराबंकी: बाराबंकी-गोण्डा हाइवे पर बुधवार को परिवहन निगम की एक अनुबंधित रोडवेज बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के नीचे आ गई, जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. जानकारी पर पहुंची मसौली थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.
बाराबंकी में रोडवेज बस की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत - रोडवेज बस की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत
यूपी के बाराबंकी जिले में हुए सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. बस लखनऊ से चलकर गोण्डा बलरामपुर जा रही थी.
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के बुढ़वल के रहने वाले सियाराम शर्मा अपने पुत्र मनोज के साथ बुधवार को किसी काम के सिलसिले में बाइक से लखनऊ जा रहे थे. मनोज बाइक चला रहा था. दोनों जैसे ही मसौली थाना क्षेत्र के बाराबंकी-गोण्डा हाइवे पर स्थित बिंदौरा के पास पहुंचे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही परिवहन निगम की अनुबंधित रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार पिता पुत्र सड़क पर आ गिरे, जिससे मनोज की मौके पर ही मौत हो गई और पिता सियाराम बुरी तरह घायल हो गए.
अचानक हुई इस दुर्घटना से हड़कम्प मच गया और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. खतरा भांप कर बस में बैठी सवारियां उतर कर इधर-उधर हो गईं. चालक भी मौका देखकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस की रेस्क्यू वैन ने घायल पिता सियाराम को रामनगर सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सियाराम की भी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.