बाराबंकी : गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने को लेकर अड़े किसानों को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यह बात बाराबंकी में कही. कृषि मंत्री मंगलवार को बाराबंकी में पद्मश्री प्राप्त किसान रामसरन वर्मा की खेती की तकनीक देखने आए थे. इस दौरान उन्होंने नए कृषि कानूनों से होने वाले लाभों पर चर्चा करते हुए कहा कि इसका विरोध वे लोग कर रहे हैं, जिन्होंने लंबे समय तक सत्ता में रहकर भी किसानों की जिंदगी में बदलाव के लिए कोई काम नहीं किया.
कृषि मंत्री बाराबंकी के दौलतपुर के किसान रामसरन वर्मा के फार्म हाउस पर पहुंचे. उन्होंने किसान रामसरन की आलू, टमाटर, केला समेत तमाम खेती देखा. कृषि मंत्री के साथ पूर्व केंद्रीय कृषि राधामोहन सिंह और प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत भी मौजूद थे.
नए कृषि कानूनों के लाभ गिनाए