बाराबंकी: होली के मद्देनजर एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रतिपाल सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया है. जिले के सुर्रा, सीखली पुरवा, विद्यानगर गांव में ये छापेमारी की गई. इस दौरान पांच लीटर शराब और शराब बनाने के लिए रखा करीब 2कुंतल लहन नष्ट किया गया.
बाराबंकी: आबकारी विभाग ने अवैध शराब के ठिकानों पर की छापेमारी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में होली त्योहार से पहले अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया है. एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रतिपाल सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है.
अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा.
अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा
आबकारी विभाग टिकैतनगर एसओ भी छापमार कार्रवाई में शामिल रहे. कार्रवाई के दौरान शराब बनाने की सामग्री सहित करीब पांच लीटर कच्ची शराब और लहन बरामद किया गया, जबकि अवैध शराब के कारोबार में शामिल युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. लिहाजा टिकैतनगर थाने पर शराब के कारोबार में लिप्त युवक सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.