उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बिजली विभाग के कर्मचारी को दबंगों ने पीटा, हालत गंभीर - बाराबंकी ताजा समाचार

यूपी के बाराबंकी में बिजली विभाग के कर्मचारियों की शनिवार को सैदखानपुर क्षेत्र में बिजली की बिल की वसूली करते समय गांव के लोगों ने पिटाई कर दी. इस घटना के बाग बिजली विभाग के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

बिजली विभाग के कर्मचारी को दबंगों ने पीटा.

By

Published : Sep 1, 2019, 5:53 AM IST

बाराबंकी: बिजली विभाग के कर्मचारियों की सैदखानपुर क्षेत्र में बिजली की बिल की वसूली करते समय गांव के लोगों ने पिटाई कर दी. इस घटना के बाग बिजली विभाग के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.

बिजली विभाग के कर्मचारी को दबंगों ने पीटा.

क्या है पूरा मामला

  • दिनेश चंद्र वर्मा सैदखानपुर गांव में बिजली के बिल वसूली के लिए गए थे.
  • बिजली का बिल का भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने के लिए एक व्यक्ति पोल पर चढ़ा.
  • दिनेश वर्मा पोल के नीचे खड़े थे, तभी गांव के दो दबंग आए और दिनेश की पिटाई शुरू कर दी, जिससे दिनेश लहुलुहान हो गया.
  • पिटाई से दिनेश का सिर फट गया और वह जमीन पर गिर गया.
  • दिनेश को पीटता देख बाकी बिजली विभाग के कर्मचारी वहां से जान बचाकर भाग निकले.
  • जान बचाकर भागे कर्मचारियों ने 100 नंबर पर फोन किया और पुलिस को बुलाया.
  • दिनेश चंद्र वर्मा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
  • जेई अमन सिंह ने दरियाबाद थाने पहुंचकर दबंगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में संदिग्ध पाउडर मिलने से मचा हड़कंप

हम नीचे खड़े हुए थे और एक व्यक्ति पोल पर चढ़कर कनेक्शन काट रहा था. तभी 2 लोग आए और हमको मारने लगे.
-दिनेश चंद्र वर्मा, पीड़ित कर्मचारी, बिजली विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details