बाराबंकी: जिले में विकास कार्यों में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार को काबू में करने के लिए ग्राम पंचायतों को ऑनलाइन बनाया जा रहा है. शुक्रवार को जिले के पंचायत सचिव, एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारियों को नई-नई तकनीक की बारीकियां सिखाई गईं, ताकि पंचायतों के विकास कार्यों में कोई बाधा न आए.
- शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में विशेष प्रशिक्षकों ने मौजूद अधिकारियों को नई तकनीकों से रूबरू कराया.
- ग्राम पंचायतों को होने वाले भुगतान चेक की बजाए अब डिजिटल हस्ताक्षर से किए जाएंगे.
- डिजिटल हस्ताक्षर के लिए ग्राम प्रधानों और सचिव को आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए गए हैं.
- डीआरडीए सभागार में उन्हें किस तरह कार्य करना है, यह बताया गया.
- ग्राम प्रधानों को विकास कार्यों की कार्ययोजना को प्लान प्लस साइट पर अपलोड करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.