बाराबंकीः जिले के रामनगर में यूनियन इंटर कॉलेज में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत हुआ. लोगों ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाये. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि ये नगरी बाबा भोलेनाथ की है. यहां के लोगों ने बीजेपी विधायक शरद अवस्थी को पांच साल के लिए आशीर्वाद दिया था और फिर यहां के लोग शरद अवस्थी को आशीर्वाद देंगे. दोबारा शरद अवस्थी यहां से विधायक बनेंगे.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाइयों एसपी-बीएसपी और कांग्रेस ये लोगों को बरगलाने और लूटने का काम करती थी. जातिवाद फैलाकर सरकार बनाना चाहती है. जबकि बीजेपी के लोग ऐसा कभी सोचते तक नहीं बीजेपी की सरकार ने गरीबों के लिए हर काम किया है.
कभी जातिवाद पर लोगों को ठगा नहीं है. विकास के क्षेत्र में पहले सड़कें और बिजली दोनों की समस्याओं से ग्रामीण आम जनता परेशान रहती थी. बीजेपी की सरकार में बिजली और सड़कें दुरुस्त कर दी गई हैं. पहले कहीं जाना होता था, तो लोगों को समय लगता था और भय भी लगता था, क्यों कि पिछली सरकारों ने गुंडों और माफियाओं को शरण दे रखा था. समाजवादी पार्टी के लोग डुप्लीकेट हैं और ऐसे ही लोग ये काम करते हैं.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि राजीव गांधी जब देश के प्रधानमंत्री थे, तब उत्तर प्रदेश के लिए 100 पैसे का काम भेजते थे और यूपी तक 15 पैसे ही पहुंचता था. बाकी सब भ्रष्टाचारियों की जेब में पहुंच जाता था. जबकि बीजेपी सरकार में हर प्रदेश में अगर 100 पैसा भेजा जाता है,तो पूरा का पूरा पैसा लोगों तक पहुंचता है.