बाराबंकी: अब लोगों को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी पहले से हो जाएगी, जिससे कि इससे होने वाले नुकसान को रोका जा सके. इसके लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान ने एक मोबाइल एप तैयार किया है, जिसे दामिनी एप नाम दिया गया है. यह एप आकाशीय बिजली गिरने के करीब 30 से 40 मिनट पहले ही अलर्ट देगा. गन्ना विभाग की ओर से इसे किसानों के मोबाइल फोन में इंस्टॉल कराया जा रहा है. किसानों के अलावा भी अन्य लोग एप को इंस्टॉल कर सकते हैं.
IITM पुणे ने बनाया है दामिनी एप
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी के सहयोग से दामिनी एप को बनाया गया है. मोबाइल में एप के इंस्टालेशन के बाद लोकेशन ऑन करने पर जब भी किसी इलाके में बिजली गिरने की कोई संभावना बनती है, तो मोबाइल स्क्रीन पर अलर्ट का मैसेज का जाएगा. इससे आकाशीय बिजली गिरने से जान माल का नुकसान कम होगा. हाल के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हुई है.